/ श्री विट्ठ्लाय नमः // // श्री गणेशाय नमः // // श्री मदन मोहनाय नमः // श्री नामदेव ( छीपा ) समाज सेवा समिति नामदेव चौक, सांगानेर 302029 जयपुर
शुभ सूचना सांगानेर जयपुर ( राजस्थान ) में
द्वितीय युवक - युवती परिचय सम्मलेन 2012 ( रविवार ,19 अगस्त 2012 ) व 17वां सामूहिक विवाह सम्मलेन 2012 शनिवार ,24 नवम्बर 2012 ( देव उठनी एकादशी )
परम आदरणीय श्री नामदेव ( छीपा ) समाज बंधुओं , आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि राजस्थान कि राजधानी जयपुर ( गुलाबी नगर ) के पास सांगानेर में श्री नामदेव (छीपा) समाज के तत्वाधान में मिति कार्तिक शुक्ला एकादशी ( देव उठनी एकादशी ) दिनांक 24 -11 - 2012 शनिवार को 17वें सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है I सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले सभी जोड़ों के विवाह वैदिक रीती से सम्पन्न किये जायेंगेI सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक पक्ष से रुपये 13501/= ( अक्षरे रुपये तेरह हजार पांच सों एक ) मात्र लिए जायेंगे तथा सभी सुविधाएँ यथा संभव उपलब्ध करवाने के प्रयाश किये जायेंगे व भातियों से रूपये 1101/= (अक्षरे ग्यारह सौ)मात्र लिए जायेंगे I सम्मेलन में जोड़ों का नाम सम्मिलित करने के लिए सम्पूर्ण राशि अग्रिम जमा कराकर जोड़ा पंजीकृत करा सकेंगे तथा विवाह सम्मलेन से सम्बंधित अन्य जानकारी आप अध्यक्ष/ सचिव श्री नामदेव (छीपा ) समाज सेवा समिति सांगानेर से प्राप्त कर सकते है I युवक - युवती परिचय सम्मलेन में भाग लेने के लिए दिनांक 15 अगस्त 2012 से पूर्व समिति कार्यालय में पंजीकरण करा सकते एवं जयपुर के बाहर से आने वाले भागीदार अपना परिचय, सम्पूर्ण विवरण जैसे गोत्र इत्यादि एवं नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो ईमेल,डाक द्वारा भी भेज सकते है I ज्ञात हो कि निश्चित तारीख के बाद आने वाले भागीदारो को परिचय सम्मलेन में शामिल नहीं किया जायेगा I श्री नामदेव ( छीपा ) समाज के सभी बंधुओं से करबद्ध प्रार्थना है कि इस विवाह सम्मलेन में अपने परिवार व मित्रों सहित पधारकर तन,मन व धन से योगदान देकर विवाह मंडप कि शोभा बढ़ावें और सामूहिक विवाह सम्मलेन में परिणय सूत्र में बंधने वाले वर एवं वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करें I हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सांगानेर वासियों कि प्रार्थना को स्वीकार कर सम्मलेन में अपनी उपस्थिति देकर श्री नामदेव ( छीपा ) समाज सांगानेर को सेवा का मौका अवश्य प्रदान करेंगे और समाज एकता को बल प्रदान करेंगे I
नोट - 1. सम्मलेन में सम्मिलित होने वाले जोड़ों का पंजीकरण 1 अप्रैल 2012 से प्रारंभ होगा I 2. समस्त नामदेव छीपा समाज बंधुओ से निवेदन है कि देव उठनी एकादशी, 24 नवम्बर 2012 को अपनी व्यक्तिगत शादियाँ नहीं करें और सामूहिक विवाह सम्मलेन में अपना योगदान देकर सम्मेलन कि शोभा बढ़ावें I
प्रचारक व प्रसारक :- श्री नामदेव ( छीपा ) समाज सेवा समिति सांगानेर , जयपुर email- chhipa2012vivah@gmail.com visit us at - www.chhipa2012vivah.org.in Mobile-0091-7737183185
/ श्री विट्ठ्लाय नमः // // श्री गणेशाय नमः // // श्री मदन मोहनाय नमः //
ReplyDeleteश्री नामदेव ( छीपा ) समाज सेवा समिति
नामदेव चौक, सांगानेर 302029 जयपुर
शुभ सूचना
सांगानेर जयपुर ( राजस्थान ) में
द्वितीय युवक - युवती परिचय सम्मलेन 2012
( रविवार ,19 अगस्त 2012 )
व
17वां सामूहिक विवाह सम्मलेन 2012
शनिवार ,24 नवम्बर 2012 ( देव उठनी एकादशी )
परम आदरणीय श्री नामदेव ( छीपा ) समाज बंधुओं ,
आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि राजस्थान कि राजधानी जयपुर ( गुलाबी नगर ) के पास सांगानेर में श्री नामदेव (छीपा) समाज के तत्वाधान में मिति कार्तिक शुक्ला एकादशी ( देव उठनी एकादशी ) दिनांक 24 -11 - 2012 शनिवार को 17वें सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है I सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले सभी जोड़ों के विवाह वैदिक रीती से सम्पन्न किये जायेंगेI
सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक पक्ष से रुपये 13501/= ( अक्षरे रुपये तेरह हजार पांच सों एक ) मात्र लिए जायेंगे तथा सभी सुविधाएँ यथा संभव उपलब्ध करवाने के प्रयाश किये जायेंगे व भातियों से रूपये 1101/= (अक्षरे ग्यारह सौ)मात्र लिए जायेंगे I
सम्मेलन में जोड़ों का नाम सम्मिलित करने के लिए सम्पूर्ण राशि अग्रिम जमा कराकर जोड़ा पंजीकृत करा सकेंगे तथा विवाह सम्मलेन से सम्बंधित अन्य जानकारी आप अध्यक्ष/ सचिव श्री नामदेव (छीपा ) समाज सेवा समिति सांगानेर से प्राप्त कर सकते है I
युवक - युवती परिचय सम्मलेन में भाग लेने के लिए दिनांक 15 अगस्त 2012 से पूर्व समिति कार्यालय में पंजीकरण करा सकते एवं जयपुर के बाहर से आने वाले भागीदार अपना परिचय, सम्पूर्ण विवरण जैसे गोत्र इत्यादि एवं नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो ईमेल,डाक द्वारा भी भेज सकते है I ज्ञात हो कि निश्चित तारीख के बाद आने वाले भागीदारो को परिचय सम्मलेन में शामिल नहीं किया जायेगा I
श्री नामदेव ( छीपा ) समाज के सभी बंधुओं से करबद्ध प्रार्थना है कि इस विवाह सम्मलेन में अपने परिवार व मित्रों सहित पधारकर तन,मन व धन से योगदान देकर विवाह मंडप कि शोभा बढ़ावें और सामूहिक विवाह सम्मलेन में परिणय सूत्र में बंधने वाले वर एवं वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करें I
हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सांगानेर वासियों कि प्रार्थना को स्वीकार कर सम्मलेन में अपनी उपस्थिति देकर श्री नामदेव ( छीपा ) समाज सांगानेर को सेवा का मौका अवश्य प्रदान करेंगे और समाज एकता को बल प्रदान करेंगे I
नोट - 1. सम्मलेन में सम्मिलित होने वाले जोड़ों का पंजीकरण 1 अप्रैल 2012 से प्रारंभ होगा I
2. समस्त नामदेव छीपा समाज बंधुओ से निवेदन है कि देव उठनी एकादशी, 24 नवम्बर 2012 को अपनी व्यक्तिगत शादियाँ नहीं करें और सामूहिक विवाह सम्मलेन में अपना योगदान देकर सम्मेलन कि शोभा बढ़ावें I
प्रचारक व प्रसारक :- श्री नामदेव ( छीपा ) समाज सेवा समिति सांगानेर , जयपुर
email- chhipa2012vivah@gmail.com
visit us at - www.chhipa2012vivah.org.in
Mobile-0091-7737183185